There can be a ruckus in Rajasthan politics once again. Ashok Gehlot government has again opened the front against Sachin Pilot. This time, a lawsuit has been filed against the media manager of Sachin Pilot under the IT Act, barring the pro-Sachin Pilot MLAs.
राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर बवाल मच सकता है. अशोक गहलोत सरकार ने फिर से सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार सचिन पायलट समर्थक विधायकों को छोड़कर सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
#Rajasthan #Congress #SachinPilotMediaManager